0846 - कचहरी के लॉकअप में भिड़े बंदी, फिर पेशी पर जाने से इंकार कर की नारेबाज़ी।

कचहरी के लॉकअप में भिड़े बंदी, फिर पेशी पर जाने से इंकार कर की नारेबाज़ी।

अयोध्या उत्तर प्रदेश

कचहरी के लॉकअप में भिड़े बंदी, फिर पेशी पर जाने से इंकार कर की नारेबाज़ी।

0846 - कचहरी के लॉकअप में भिड़े बंदी, फिर पेशी पर जाने से इंकार कर की नारेबाज़ी।

अयोध्या।

अयोध्या में सोमवार को अदालत तारीख पेशी पर आये बंदियों के बीच लॉकअप में ही विवाद और मारपीट हो गई। इसके बाद सुरक्षा में तैनात पुलिस ने कुछ बंदियों की पिटाई कर दी तो बंदियों ने हंगामा खड़ा कर पेशी पर जाने से इंकार कर दिया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। काफी मान-मनौव्वल पर बाद सीओ सिटी की ओर से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ और पुलिस ने पेशी कराई। बंदियों ने लिखित तहरीर दी है।

बताया गया कि मंडल कारागार से अदालत पेशी पर आये बंदी पूर्वान्ह लगभग 1:00 बजे लॉकअप में साथी मंदबुद्धि बंदी को चिकोटी काटकर परेशान कर रहे थे, जिसको लेकर मन्दबुद्धि बंदी ने दो बंदियों की पिटाई कर दी तो बंदी दो गुटों में बंट आपस में भिड़ गए और मारपीट होने लगे। इसके बाद सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने कुछ बंदियों को लॉकअप के बाहर निकाल उनकी पिटाई कर दी। फिर क्या था, सभी बंदी एकजुट हो गए और कैदियों ने हंगामा शुरू कर दिया।

download 13 - कचहरी के लॉकअप में भिड़े बंदी, फिर पेशी पर जाने से इंकार कर की नारेबाज़ी।

पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे और अदालत पेशी पर जाने से इंकार कर दिया। मौके की नजाकत देख मामले की जानकारी अधिकारियों को दी गई तो भारी पुलिस फ़ोर्स के साथ सीओ सिटी मौके पर पहुंचे और समझाने-बुझाने की कवायद शुरू की। बड़ी मशक्क्त के बाद बंदी तहरीर के आधार पर दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवा कार्रवाई के आश्वासन पर शांत हुए और पुलिस ने बंदियों को अदालत पेशी पर भेजना शुरू किया और पेशी कराने के बाद मंडल कारागार रवाना कराया।  

सीओ सिटी शैलेन्द्र सिंह का कहना है कि समझा-बुझा और कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत कराया गया है। तहरीर की जाँच कराई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *