कक्षा नौ से 12 तक के स्कूल भी बंद।
अयोध्या।
अयोध्या शीत लहर को देखते जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. पवन तिवारी ने कक्षा नौ से 12 तक के स्कूल भी 13 जनवरी तक बंद करने के निर्देश दिए हैं। इसमें माध्यमिक स्तर के सभी राजकीय, अशासकीय, निजी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान (सीबीएससी, आईसीएससी, संस्कृत व यूपी बोर्ड) शामिल हैं। अवकाश के दिनों में स्कूलों के प्रधानाचार्य, शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित होकर कार्य करेंगे।