images 1 6 - कई ट्रेनें के रूट में परिवर्तन, मनकापुर- अयोध्या कैंट एक्सप्रेस 8 से 13 जनवरी तक रहेगी निरस्त।

कई ट्रेनें के रूट में परिवर्तन, मनकापुर- अयोध्या कैंट एक्सप्रेस 8 से 13 जनवरी तक रहेगी निरस्त।

अयोध्या उत्तर प्रदेश
कई ट्रेनें के रूट में परिवर्तन, मनकापुर- अयोध्या कैंट एक्सप्रेस 8 से 13 जनवरी तक रहेगी निरस्त।

images 1 6 - कई ट्रेनें के रूट में परिवर्तन, मनकापुर- अयोध्या कैंट एक्सप्रेस 8 से 13 जनवरी तक रहेगी निरस्त।

अयोध्या।

बाराबंकी- अयोध्या कैण्ट- अकबरपुर- जफराबाद रेल खंड मार्ग दोहरीकरण की वजह से कई ट्रेनें निरस्त कर दी गई है। इसके अलावा कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है। ये ट्रेने अयोध्या होकर नहीं जाएगी, बल्कि परिवर्तित मार्ग से जाएगी।

images 11 - कई ट्रेनें के रूट में परिवर्तन, मनकापुर- अयोध्या कैंट एक्सप्रेस 8 से 13 जनवरी तक रहेगी निरस्त।

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक मनकापुर- अयोध्या कैंट एक्सप्रेस एवं मनकापुर- अयोध्या एक्सप्रेस आठ से 13 जनवरी तक निरस्त रहेगी। इसके अलावा सुल्तानपुर होकर जाने वाली ट्रेनों में आठ व 10 जनवरी को टाटा- अमृतसर जलियांवाला बाग, 11 जनवरी को दुर्ग- नौतनवा एक्सप्रेस शामिल है। इसके अलावा सात व नौ जनवरी को लोकमान्य तिलक तुलसी एक्सप्रेस सुल्तानपुर तक की आएगी और यहां से रवाना भी होगी। आठ जनवरी को अयोध्या कैंट लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस सुल्तानपुर तक आएगी। मनवर संगम एक्सप्रेस आठ, नौ, 10 व 12 फरवरी को ईंधन के लिए अयोध्या कैंट तक आएगी। अयोध्या कैंट – प्रयागराज संगम एक्सप्रेस आठ से 13 जनवरी तक मसौधा तक आएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *