कंस्ट्रक्शन कंपनी ने नहीं लौटाई किसान की 88 डंपर मिट्टी।
सुल्तानपुर।
सुल्तानपुर जिले में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के निर्माण के दौरान एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रोपराइटर ने किसान से समझौता करके उसके खेत से 88 डंपर मिट्टी ले ली। तीन साल बाद भी समझौते के तहत किसान के खेत की आधी मिट्टी भी प्रोपराइटर ने नहीं वापस की। पीड़ित किसान की तहरीर पर कूरेभार थाने की पुलिस ने आरोपी कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रोपराइटर के खिलाफ केस दर्ज किया है।
कूरेभार थाना क्षेत्र के जूड़ापट्टी गांव निवासी सुनील यादव के खेत की मिट्टी के लिए लगभग तीन वर्ष पहले पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर मिट्टी का काम करा रहे नीशा कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रोपराइटर अरविंद कुमार सिंह ने उनसे समझौता किया था। और यह तय हुआ था कि सुनील के खेत से जितने डंपर मिट्टी निकलेगी, उसका आधा हिस्सा सुनील के दरवाजे पर पाटने के लिए गिरा दिया जाएगा और आधी मिट्टी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के निर्माण में उपयोग की जाएगी।
कंस्ट्रक्शन कंपनी ने खेत से कुल 88 डंपर मिट्टी निकाली थी। करीब तीन साल बाद भी ठेकेदार ने मिट्टी नहीं गिराई। सुनील ने आरोप लगाया है कि अरविंद कुमार सिंह ने अभी तक उनके खेत से मिट्टी ले जाने का पैसा भी नहीं दिया और न ही उनकी मिट्टी ही वापस की।
प्रभारी निरीक्षक कूरेभार प्रवीण यादव ने बताया कि पुलिस ने कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रोपराइटर के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।