कंबल वितरण के साथ बाँटा सीएए का जागरुकता पम्पलेट

मिल्कीपुर - आयोध्या
  • कंबल वितरण के साथ बाँटा सीएए का जागरुकता पम्पलेट
  • गरीबों की सेवा से बढ़कर कोई पुण्य कार्य नहीं – अरविंद त्रिपाठी

IMG 20200101 WA0022 - कंबल वितरण के साथ बाँटा सीएए का जागरुकता पम्पलेटमिल्कीपुर संवाददाता

  • क्षेत्र के कोटडीह निवासी और विधायक मिल्कीपुर के निजी सचिव महेश ओझा ने बुधवार को सैकड़ो गरीबों असहायों को कंबल वितरित किया । इस अवसर पर कार्यक्रम में मौजूद तहसीलदार मिल्कीपुर अरविंद त्रिपाठी व पुलिस विभाग. ने सीएए की जागरुकता के लिए लोगों को पम्पलेट भी बाँटा ।
  • कंबल वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि तहसीलदार मिल्कीपुर अरविंद त्रिपाठी ने इस आयोजन के लिए महेश ओझा को धन्यवाद ज्ञापित किया और उन्होंने कहा कि इस भीषण ठंड में गरीबों की सेवा से बढ़कर कोई पुण्य कार्य नहीं है इसके लिए समाज के और लोगों, सामाजिक संगठनों को भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।
  • सीएए के बारे में जानकारी देते हुए तहसीलदार ने लोगों को बताया कि यह कानून सिर्फ नागरिकता देने के लिए है किसी की नागरिकता छीनने का अधिकार इस कानून में नहीं है। यह कानून भारत में रहने वाले हिंदू मुसलमान को किसी को भी प्रभावित नहीं करेगा । भारत के अल्पसंख्यकों विशेषकर मुसलमानों का सीएए ऐसी कोई अहित नहीं है। इससे किसी को डरने की आवश्यकता नही है ।
  • कार्यक्रम में क्षेत्र के तीन सौ से अधिक गरीबों ,असहायों को कंबल वितरित किया। भीषण शीतलहर में कई दिनों से परेशान बुजुर्गों के चेहरे कंबल पाकर खिल उठे। सूचना प्रसारण विभाग द्वारा सीएए पर जारी पम्पलेट भी लोगों को बांटा गया।
  • कार्यक्रम में राम जानकी महाविद्यालय के प्राचार्य अवधेश शुक्ला, थानाध्यक्ष इनायत नगर अशोक कुमार सिंह , चौकी इंचार्ज खण्डासा रामप्रकाश मिश्रा, चौकी इंचार्ज कंदई कला रघुराज सिंह,कोटेदार व कार्यक्रम संयोजक सुरेश ओझा,प्रधान प्रतिनिधि सूरज सिंह,इंद्रभान शुक्ल,कुलदीप,रामनिवास, शिवप्रकाश,परशुराम ओझा,शिवप्रसाद ओझा,उमा नाथ शुक्ला, क्षेत्रीय लेखपाल कमलेश तिवारी आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *