कंपोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापक के पर अश्लील हरकत और धमकी की रिपोर्ट।
अयोध्या।
अयोध्या अदालत के आदेश पर कैंट थाना पुलिस ने सहादतगंज कंपोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापक के खिलाफ अश्लील हरकत गाली गलौज तथा धमकी की धारा में रिपोर्ट पंजीकृत की है।
यह रिपोर्ट विद्यालय की ही दलित सहायक अध्यापिका ने दर्ज कराया है। शिकायत में नगर कोतवाली क्षेत्र निवासी दलित वर्ग की सहायक शिक्षिका का कहना है कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक चरण आधार मौर्य की ओर से काफी दिनों से छात्राओं तथा उनके साथ अश्लील हरकत की जा रही है। किसी न किसी बहाने उसको जबरदस्ती अपने पास बुलाते हैं और प्रताड़ित करते हैं। वर्ष 2017 में भी इनके खिलाफ शिकायत की थी तो दोनों पक्षों के बीच लिखित समझौता हुआ था लेकिन आदतें नहीं सुधरी।
24 जनवरी को प्रधानाध्यापक ने हाजिरी रजिस्टर देने से मना कर दिया और कहा कि जैसा वह चाहेंगे वैसा करना पड़ेगा तभी नौकरी चल पाएगी नहीं तो नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा। प्रतिवाद करने पर उसकी जाति सूचक गालियां दी गई। मामले की शिकायत थाना पुलिस से लेकर अधिकारियों तक की लेकिन कोई कार्रवाई न होने पर अदालत का सहारा लेना पड़ा।
मामले में अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम की अदालत के आदेश पर कैंट पुलिस ने प्रधानाध्यापक के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की है।