कंटेनर में जा रहे थे गोवंश, पुलिस ने रोका तो तस्करों ने किया फायर, पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार हुए तीन गोतस्कर।
अयोध्या।
अयोध्या बाबा बाजार से रुदौली मार्ग पर हुई पुलिस मुठभेड़ में तीन गोतस्कर गिरफ्तार किए गये। गोवंशो से लदे कंटेनर को पुलिस ने रोका था। कंटेनर में मौजूद गोतस्करों के फायर करने के बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई किया। मौके से 27 गोवंश बरामद किए गये।
पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर बाबा बाजार से रुदौली मार्ग पर ग्राम बनमऊ में चेकिंग के दौरान एक आरोपी ने पुलिस पर फायर किया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके बायें पैर में गोली लग गयी। जिसकी पहचान सुलेमान (पुत्र) अनीस निवासी नरपत नगर थाना स्वार जनपद रामपुर के रुप में हुई। पुलिस ने मौके से तौसीम (पुत्र) बाबू निवासी जल्लाबाद थाना भवन जनपद शामली, मोहसिन अहमद (पुत्र) खलील अहमद निवासी मोहल्ला अगलगा थाना स्वार जिला रामपुर को गिरफ्तार किया। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि गोवशीय पशु मुरादाबाद निवासी फिरासत व रियासत के है जिनको स्वार जनपद रामपुर से गोपालगंज बिहार प्रान्त बेचने के लिए वह लेकर जा रहे थे। पुलिस ने मामलें में रिपोर्ट दर्ज की है।