ओवरलोड ट्रक ने ट्रैक्टर ट्राली को मारी जोरदार टक्कर, चालक गंभीर।
बीकापुर_अयोध्या।
अयोध्या प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित संपर्क मार्ग रामपुर भगन रोड जलालपुर माफी तिराहे हाईवे के निकट ओवरलोड ट्रक ने गन्ने से लदी ट्रैक्टर ट्राली को जोरदार टक्कर मार दी। ट्रैक्टर में टक्कर लगने से पलट गया और चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दौरान चलती ट्रक को ट्रक चालक ने गाड़ी में खलासी को छोड़कर कूद कर भाग गया। ओवरलोड ट्रक हाईवे पर पलट गई और खलासी किसी तरह शीशा तोड़कर जान बचाकर भाग निकला। पब्लिक के अनुसार सोमवार की सुबह लगभग 5 बजे प्रयागराज से अयोध्या की तरफ जा रही यूपी 70 एलटी 5465 बोल्डर से लदी ओवरलोड 18 चक्का ट्रक तमसा पुल पर चढ़ते समय गन्ने से लदी ट्रैक्टर ट्रली जा रही जिसमे ओवरलोड ट्रक चालक नींद में होने के कारण ट्रैक्टर में साइड मार दिया। टक्कर लगने से ट्रैक्टर पलट गया और चालक देवतादीन यादव ग्राम पंचायत भैरोपुर टिकरा निवासी गंभीर रूप से घायल हो गया। ट्रक चालक घबराकर चलती ट्रक को छोड़कर कूद गया और ट्रक तमसा पुल से धीरे-धीरे पीछे की तरफ अनियंत्रित होकर जलालपुर तिराहे के निकट एक चाय की दुकान के निकट पलट गई और ट्रक के अंदर बैठा खलासी अपनी जान बचा कर शीशा तोड़ भाग निकला। इस दौरान बहुत बड़ी घटना होने से बच गई। तिराहे की चाय दुकान पर दिनभर सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहते हैं। शीशम का वृक्ष भी उखड़ गया। घायल ट्रैक्टर चालक को बाजार वासियों ने बीकापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया। ट्रैक्टर चालक देवता दिन यादव की हालत खराब देख डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।