ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराया।
किक्रेट_समाचार।
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 16/10/203 को खेले गए 14वें मुकाबले में आस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को हराया। ऑस्ट्रेलिया ने इस वर्ल्ड कप में अपनी पहली जीत दर्ज की।यह मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया श्रीलंका की पूरी टीम 43.3 ओवर में 209 रनों पर आल आउट हो गई। श्रीलंका की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए पथूम निशांका ने 61रन, कुशल फरेरा 78 ने रन, चरित असलंका ने 25 रन बनाए। एक समय पर श्रीलंका का स्कोर बिना विकेट खोए 125 रन पर था। उसके बाद आस्ट्रेलिया ने शानदार वापसी करते हुए श्रीलंका टीम को 209 रनों पर आल आउट कर दिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से गेंदबाजी करते हुए एडम जाम्पा 4 विकेट, मिचेल स्टार्क ने 2 विकेट, पैट कमिंग्स में 2 विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही डेविड वार्नर और स्मिथ जल्दी आउट हो गए। उसके बाद मिचेल मार्श में 52 रन, जोश इंग्लिश में 57 रन, मार्कश लबूशने 40 रन, ग्लेन मैक्सवेल 31 रन, बनाए। श्रीलंका की तरफ से गेंदबाजी करते हुए मधुशंका ने 3 विकेट लिए। इस तरह से ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप 2023 में अपनी पहली जीत दर्ज की श्रीलंका को 5 विकेट से हराया।