ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला।
क्रिकेट_समाचार।
क्रिकेट वर्ल्ड कप में आज 08/10/2023 दोपहर 2:00 बजे से ICC वनडे रैंकिंग में नंबर वन भारत 5 बार की वर्ल्ड कप चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत करेगा। कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम इंडिया 12 साल बाद वर्ल्ड कप जीतने के इरादे के साथ मैदान पर उतरेगी। भारत को विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया पर सबसे यादगार जीत 2011 में मिली थी। तब टीम ने क्वार्टर फाइनल में कंगारुओं पर 5 विकेट से जीत हासिल की थी दोनों के बीच 2003 विश्व कप का फाइनल और 2015 विश्व कप का सेमीफाइनल भी खेला गया था। दोनों नॉकआउट मैचों में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था।
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें चेन्नई में दोनों ही टीमें अपने ताबड़तोड़ सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड और शुभमन गिल को मिस करेंगी। हेड चोट की वजह से पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं, जबकि शुभमन गिल डेंगू की वजह से नहीं खेलेंगे। ऐसे में टॉप ऑर्डर में रोहित शर्मा और विराट कोहली पर जिम्मेदारी ज्यादा होगी। वहीं हार्दिक पांड्या मिडिल ऑर्डर की कमान संभालेंगे।
भारत के पास जरूर कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा और आर. अश्विन की स्पिन तिकड़ी मौजूद है, लेकिन कंगारू स्पिनर एडम जैम्पा, ग्लेन मैक्सवेल भी उनसे कम नहीं हैं। भारत के पास जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की तेज गेंदबाजी जोड़ी है, जबकि ऑस्ट्रेलिया के लेफ्ट आर्म पेसर लिए मिचेल स्टार्क कप्तान पैट कमिंस के साथ गेंदबाजी की कमान संभालेंगे।
ऑस्ट्रेलिया ने टाइम जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन।
भारत:- रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस लायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया:- डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन,एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड।