1676257916074 - ऑफिसरों को विधायक ने किया लैपटॉप वितरण ।

ऑफिसरों को विधायक ने किया लैपटॉप वितरण ।

बीकापुर - अयोध्या

 ऑफिसरों को विधायक ने किया लैपटॉप वितरण ।

1676257916074 - ऑफिसरों को विधायक ने किया लैपटॉप वितरण ।

बीकापुर_अयोध्या 

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर में बुधवार को विधायक डॉ अमित सिंह चौहान व सीएचसी अधीक्षक डॉ अवधेश कुमार सिंह द्वारा क्षेत्र में तैनात बीस कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसरों को विभाग की ओर से मिले लैपटॉप का वितरण किया।

विधायक अमित कुमार सिंह ने सीएचसी बीकापुर को अल्ट्रासाउंड मशीन और हेल्थ एटीएम देने की बात कहते हुए कहा कि और किसी प्रकार की कोई आवश्यकता होगी या कोई मशीन लगानी होगी तो अवश्य बताएं जिससे सीएससी को अच्छी तरह से डिवेलप किया जा सके।     सीएचसी अधीक्षक डॉ अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि लैपटॉप के माध्यम से ऑनलाइन टेली कंसल्टेशन करते हुए उनके क्षेत्र में आने वाले समस्त मरीजों का ऑनलाइन कंसल्टेशन कराया जाएगा। इससे विभिन्न प्रकार की सूचनाएं ऑनलाइन पोर्टल पर फिड किए जाएंगे उपकरण से कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर हर मरीज की जानकारी विभाग को उपलब्ध कराएंगे उसी के आधार पर ज्यादा से ज्यादा इलाज ग्रामीण स्तर पर किया जाएगा।  इस मौके पर भाजपा ब्लाक प्रमुख दिनेश कुमार वर्मा, मंडल अध्यक्ष राकेश पाण्डेय राना, इंद्रसेन सिंह, रमेश सिंह, भरत जी श्रीवास्तव, शैलेन्द्र पान्डेय मोनू सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *