ऑपरेशन के बाद चली गई मरीज के आंख की रोशनी।
अयोध्या।
अयोध्या में आंखों के रोशनी की बेहतरी के लिए एक मरीज ने ऑपरेशन कराया। डॉक्टर ने दो माह तक दवा डालने की सलाह दी। आराम न होने पर पुन: संपर्क किया तो इलाज जारी रखने को कहा गया। अंत में मरीज के आंखों की रोशनी पूरी तरह से चली गई। पीड़ित की शिकायत पर सीएमओ डॉ संजय जैन ने जांच बैठाकर पांच दिन में आख्या मांगा है।
गोंडा जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के खोखिया निवासी मेहीलाल पुत्र जगन्नाथ का आरोप है कि उन्होंने छह अप्रैल, 2023 को अयोध्या आई हॉस्पिटल में डॉ आलोक कुमार से आंख का ऑपरेशन कराया था। दो माह तक दवा डालने के बाद आराम न होने पर उन्होंने दूसरे चिकित्सक से संपर्क किया तो बताया गया आंख की नस दब गई है।
दोबारा आकर ऑपरेशन करने वाले चिकित्सक से संपर्क किया तो वह तीन माह तक दवा डालने की बात कहकर ठीक हो जाने का आश्वासन देते रहे। इस बीच आंख की रोशनी पूरी तरह चली गई। आंख व सिर में अधिक दर्द होने पर वह एक अस्पताल में भर्ती रहा। वहां से डिस्चार्ज होने पर जब चिकित्सक से संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि ऑपरेशन हमने कर दिया है, अब हमारी जिम्मेदारी नहीं है।
पींड़ित ने इसकी शिकायत सीएमओ से की तो उन्होंने मामले को संज्ञान में लिया और जिला प्रतिरक्षण अधिकारी को जांच अधिकारी नामित करके पांच दिन के भीतर जांच आख्या मांगा है।
सीएमओ डॉ संजय जैन ने बताया कि शिकायत प्राप्त हुई है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।