ऑटो पलटने से युवक की मौत,सब्जी लेकर मंडी जा रहा था, जाम के कारण हाईवे से नहीं जा रहा था।
अयोध्या।
अयोध्या में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 50 वर्षीय किसान की मौत हो गई। हैदरगंज थाना क्षेत्र के गोठौरा के पास बैटरी ऑटो रिक्शा के पलटने से हुई इस दुर्घटना में रामनगर निवासी सुरेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना उस समय हुई जब सुरेश कुमार सब्जी से लदे बैटरी ऑटो रिक्शा में कूरेभार मंडी जा रहे थे। कुंभ स्नान के कारण मुख्य हाईवे में जाम की स्थिति थी, जिसके चलते ऑटो चालक ने चौरे से बेरूगंज मार्ग का विकल्प चुना। गोठौरा के पास पहुंचते ही ऑटो रिक्शा असंतुलित होकर पलट गया, जिससे सुरेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल किसान को तत्काल मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए जिला चीर घर भेज दिया। रामनगर के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अशोक कुमार यादव ने इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना की पुष्टि की है।