ऐमी घाट पुल के नीचे मिला रक्तरंजित शव, हत्या की आशंका।
अयोध्या।
अयोध्या जिले के तारुन व महराजगंज दो थाना क्षेत्र की सीमा पर स्थित ऐमीघाट तमसा नदी के पुल के नीचे शुक्रवार सुबह एक युवक रक्त रंजित शव पाया गया है। आशंका है कि हत्या कर शव यहां लाकर फेंक दिया गया है। अभी शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस जांच में जुटी बताई गई है।
शुक्रवार की प्रातः नदी की ओर शौच को गये ग्रामीणों द्वारा शव देखे जाने की सूचना के बाद एसओ तारुन ओम प्रकाश राय सहित ग्रामीण मौके पर पहुँच गए। थानाध्यक्ष ने बताया आसपास के लोगों से शव की शिनाख्त का प्रयास कराया जा रहा है। मृतक की उम्र 40 साल के करीब लगती है जो दाढ़ी रखे है। शर्ट खून से लथपथ है और चेहरे व सर पर गहरी चोट के निशान भी मिले हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी ग्रामीण प्रोटोकाल एपी सिंह, सीओ बीकापुर सुरेन्द्र सिंह, एसओ महराजगंज अमरजीत सिंह सहित फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुँच बारीकी से छानबीन की। पुलिस मृतक की लाश की शिनाख्त कराने के प्रयास में है। उसे अभी कोई सफलता नहीं मिली है।