एससी एसटी एक्ट की आड़ में दबंगई की इंतहा मुकदमा दर्ज, कथित पीड़ित है पेशेवर मुकदमा लिखाने वाला

मिल्कीपुर-अयोध्या

images 69 - एससी एसटी एक्ट की आड़ में दबंगई की इंतहा मुकदमा दर्ज, कथित पीड़ित है पेशेवर मुकदमा लिखाने वाला

रिपोर्ट-राजेश उपाध्याय मिल्कीपुर

  • खण्डासा थाना क्षेत्र के अमावा सूफी गांव में दलित महिला के घर में घुसकर मारपीट एवं तोड़फोड़ किए जाने का मामला प्रकाश में आया है पुलिस नें दो सगे भाइयों के खिलाफ मारपीट तोड़फोड़ एवं एससीएसटी जैसे गंभीर मामलों में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
  • पुलिस को दी गई तहरीर में खण्डासा थाना क्षेत्र के रामनगर अमावसूफी गांव के निवासी रमेश पुत्र लल्नन ने कहा है कि सीताराम वह महेंद्र कुमार उर्फ पप्पु शुक्ला पुत्र राम ताडक लाठी-डंडे से लैस होकर उसके घर में घुसकर उसकी मां जय कला को मारा पीटा बीच बचाव करने में उसे भी हल्की-फुल्की चोटें आई हैं।
  • पीड़ित की तहरीर के आधार पर खण्डासा पुलिस ने दोनों भाइयों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। दोनों भाई भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता बताए जा रहें हैं।
  • जबकि ग्रामीणों के अनुसार उपरोक्त घटना घटी ही नहीं है दिनांक 30 मई की रात में उपरोक्त महिला व उसके पुत्र ने जबरन गांव में दूसरे के खाते की जमीन पर अवैध निर्माण किया था जिसकी शिकायत पुलिस से की गई थी। बाद में उपरोक्त मामले में सुलह हो गई थी यह दोनों भाई गांव में नहीं रहते हैं।दोनों भाई लोक सभा निर्वाचन में मतदान करने के लिए गांव आए हुए थे और मतदान करने के बाद 30 तारीख को सीताराम गुजरात के सूरत शहर चला गया था इस घटना को लेकर भाजपा नेताओं ने कड़ा आक्रोश व्यक्त किया है।
  • भाजपा नेताओं का कहना है कि उपरोक्त घटना पूर्ण रूप से फर्जी और मनगढ़ंत हैं इसको लेकर शीघ्र ही भाजपा नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल स्थानीय सांसद और विधायक से मुलाकात करेगा घटना के पीछे जो बात निकल कर आ रही है वह और चौंकाने वाली है।
  • जिसके अनुसार उपरोक्त महिला और उसके बच्चों द्वारा पेशेवर तरीके से एससी एसटी का मुकदमा लिखाने का यह तीसरा मामला है जब की एक दो मामलों में लेनदेन करके मामला बैठा लिया गया था क्षेत्र में इस घटना को लेकर लोगों में आक्रोष साफ दिखाई पड़ रहा है घटना में नामजद दोनों भाइयों के घर पर उनकी पत्नियां और मां ही रहती हैं।
  • नवागत थाना अध्यक्ष खण्डासा अशोक सिंह का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की विवेचना क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर के द्वारा की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *