एसपी सिटी, सीओ, थानेदार बन बच्चों ने जाना पुलिस का काम-काज

अयोध्या उत्तर प्रदेश

IMG 20190906 WA0000 - एसपी सिटी, सीओ, थानेदार बन बच्चों ने जाना पुलिस का काम-काजअयोध्या/फैजाबाद

पुलिस की तीन गाड़ियां अचानक चौराहे पर आकर रुकती हैं। दो छोटे बच्चे के गाड़ियों से उतरते ही पुलिस कर्मी उन्हें सेल्यूट करने लगे। उधर से गुजर रहे लोग भी यह देख अचरज में पड़ गए। एसपी सिटी की भूमिका में टायनी टॉट्स टाट्स कॉलेज के कक्षा नौ के छात्र वेदांत ने बिना समय गंवाए सीधे वायरलेस पर सभी संदिग्ध स्थानों पर चेकिंग का फरमान सुना दिया। इतने में ही सीओ सिटी की भूमिका में दि कैंब्रियन स्कूल के कक्षा 11 के अंबुज प्रताप सिंह ने सभी थानों व चौकियों को तुरंत अलर्ट जारी कर भीड़भाड़ वाले चौराहे-नाकों पर चेकिंग करने को कहा। हेलमेट व सीट बेल्ट न लगाने वालों का चालान भी कटवाया।
दूसरा मामला महिला थानाध्यक्ष की गाड़ी में कमान संभालते हुए टायनी टॉट्स इंटर कॉलेज की कक्षा 10 की इशिता वर्मा व कनौसा कांवेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज के कक्षा 12 की सौम्या तिवारी गाड़ी से उतरती हैं। दोनों सीधे महिला थाने पर जाती हैं और वहां खड़े लोगों से समस्याएं पूछती हैं। फाइलों को चेक करने के बाद दोनों बाहर निकलती हैं। वायरलेस पर लोगों से बातचीत करते हुए निर्देश देती हैं। तुरंत जारी हुए एसपी सिटी व सीओ सिटी के निर्देश का पालन करने के लिए बैंकों व भीड़भाड़ वाले चौराहों की तरफ निकल पड़ती हैं। दोनों बच्चों को चौराहोें पर चेकिंग करते देख आने-जाने वाले लोग भी असमंजस में दिखे।
अयोध्या जिले की पुलिसिंग गुरुवार को नई रंग में नजर आई। एक दिन की थानेदारी में बच्चों ने बड़ों-बड़ों को सबक सिखाया। एक ओर थाने आए फरियादियों की जहां शिकायतों पर तुरंत समाधान का निर्देश तो वहीं चौराहे पर चेकिंग अभियान चलाकर बिना हेलमेट लगाए बाइक चलाने वालों का चालान कटवाया।
बच्चों के पुलिसिया तेवर देख लोग भी सकते में थे। दरअसल, पुलिस विभाग की ओर कनौसा स्कूल में कई कॉलेजों की निबंध प्रतियोगिता हुई थी। एसएसपी आशीष तिवारी ने प्रतियोगिता में टॉप फाइव आए प्रतिभागियों को एसपी सिटी, सीओ सिटी, महिला एसओ व कैंट एसओ बनाकर पौने दो घंटे तक पुलिसिंग का जिम्मा सौंपा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *