एसडीएम का पेशकार रिश्वत लेते गिरफ्तार, जमीन के स्टे के लिए मांगे थे 5 हजार रुपए।
सुल्तानपुर।
सुल्तानपुर जिले के जयसिंहपुर SDM के पेशकार को एंटी करप्शन टीम ने सोमवार को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। टीम आरोपी पेशकार को गोसाईंगंज थाने लेकर पहुंची है जहां विधिक कार्रवाई की जा रही है। मामला जमीन के स्टे से जुड़ा है।
बताया जा रहा है कि पेशकार समरजीत पाल स्थागन आदेश कराने के लिए एक शिकायतकर्ता से ज्यादा पैसा मांग रहे थे। इस पर पीड़ित ने एंटी करप्शन में शिकायत की थी। जानकारी के अनुसार जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के पारसपट्टी गांव निवासी अल्लादीन का एसडीएम कोर्ट पर काफी दिनों से जमीन बंटवारे का मुकदमा चल रहा है। मुकदमे में स्टे दिलाने के लिए पेशकार समरजीत पाल रिश्वत की मांग कर रहे थे।
इसकी शिकायत अल्लादीन ने एंटी करप्शन टीम से की थी। सोमवार को शिकायत पर एंटी करप्शन की टीम अयोध्या ने जाल बिछाया और जयसिंहपुर तहसील के पास से उसे रंगे हाथ गिरफ्तार किया। टीम उसे लेकर के गोसाईंगंज थाने पर पहुंची है जहां विधिक कार्रवाई चल रही है। इस बाबत एसडीएम जयसिंहपुर ने बताया मामला संज्ञान में है। आरोपी के निलंबन की कार्रवाई चल रही है।