एसएसपी अयोध्या के निर्देशन पर विभिन्न थानों में मुकदमा दर्ज कर की गई कार्यवाही।

FB IMG 1586952057120 - एसएसपी अयोध्या के निर्देशन पर विभिन्न थानों में मुकदमा दर्ज कर की गई कार्यवाही।

✍नितेश सिंह, अयोध्या

  • कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से बचाव व सुरक्षा हेतु सरकार द्वारा घोषित लॉकडाउन का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,अयोध्या द्वारा जनपदवासियों से लॉकडाउन में पूर्ण सहयोग देने की अपील की गयी तथा लॉकडाउन का कड़ाई से अनुपालन करते हुये जनपद के विभिन्न थानो द्वारा लॉकडाउन का उल्लघंन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध पर अभियोग पंजीकृत कर कड़ी कार्यवाही की जा रही है। आज दि0 23.04.2020 को 56 व्यक्तियों के विरूद्व 33 अभियोग/चालानी रिपोर्ट पंजीकृत किया गया,जिसमें इनायतनगर में 15,हैदरगंज में 08,को0नगर में 04,मवई में 03,पटरंगा में 02,खण्डासा में 01 एवं 441 वाहनों को चेक किया गया 373 वाहनों का चालान किया गया 15 वाहनों को सीज किया लगभग 12,200 रूपये समन शुल्क वसूला गया।
  • 1. थाना हैदरगंज में अभियुक्त सूरज वर्मा पुत्र दिलीप वर्मा नि0 मयंदीपुर थाना हैदरगंज अयोध्या आदि 03 नफर कोरोना महामारी संक्रमण के दृष्टिगत लाॅकडाउन व धारा 144 द0प्र0सं0 का उल्लघंन करते हुए अभि0गण द्वारा बिना मास्क लगाये मो0सा0 से घूमना, जिससे संक्रमण होने की सम्भावना होना। जिसके संबंध में थाना हैदरगंज में मु0अ0सं0 117/20 धारा 188, 269, 270 भादवि व 3 महामारी अधि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया।
  • 2. थाना इनायतनगर में अभियुक्त पवन कुमार पुत्र जगदम्बा जायसवाल नि0 कुचेरा बाजार थाना इनायतनगर अयोध्या कोरोना महामारी संक्रमण के दृष्टिगत लाॅकडाउन व धारा 144 द0प्र0सं0 का उल्लघंन करते हुए अभि0 द्वारा हार्डवेयर की दुकान खोलकर भीड़ एकत्र करना, जिससे संक्रमण होने की सम्भावना होना। जिसके संबंध में थाना इनायतनगर में मु0अ0सं0 227/20 धारा 188, 269, 271 भादवि व 3 महामारी अधि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त धर्मपाल पुत्र राम किशुन नि0 गुजरामऊ थाना इनायतनगर अयोध्या आदि 03 नफर कोरोना महामारी संक्रमण के दृष्टिगत लाॅकडाउन व धारा 144 द0प्र्र0सं0 का उल्लघंन करते हुए प्राथमिक विद्यालय में क्वारंटीन अभि0गण द्वारा अपने घर चले जाना, जिससे संक्रमण होने की सम्भावना होना। जिसके संबंध में थाना इनायतनगर में मु0अ0सं0 228/20 धारा 188, 269, 271 भादवि व 3 महामारी अधि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त संतराम पुत्र ओरौनी नि0 भाऊपुर सिधौरा थाना इनायतनगर अयोध्या कोरोना महामारी संक्रमण के दृष्टिगत लाॅकडाउन व धारा 144 द0प्र0सं0 का उल्लघंन करते हुए अभि0 द्वारा सुअर काट कर भीड़ एकत्र कर मांस बेचना, जिससे संक्रमण होने की सम्भावना होना। जिसके संबंध में थाना इनायतनगर में मु0अ0सं0 231/20 धारा 188, 269, 271 भादवि व 3 महामारी अधि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया।
  • 3. थाना खण्डासा में अभियुक्त कृष्ण क ुमार गोस्वामी पुत्र हरिशंकर नि0 सोनहर गनपत थाना खण्डासा अयोध्या आदि 05 नफर कोरोना महामारी संक्रमण के दृष्टिगत लाॅकडाउन व धारा 144 द0प्र0सं0 का उल्लघंन करते हुए अभि0गण द्वारा एकत्र होकर बाते करना, जिससे संक्रमण होने की सम्भावना होना। जिसके संबंध में थाना खण्डासा में मु0अ0सं0 117/20 धारा 0 188, 269 भादवि व 3 महामारी अधि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया।
  • 4. थाना मवई में अभियुक्त मैकू लाल पुत्र भगवती नि0 बंजारे का पुरवा मोहम्मपुर दाऊदपुर थाना मवई अयोध्या गिर0 कोरोना महामारी संक्रमण के दृष्टिगत लाॅकडाउन व धारा 144 द0प्र0सं0 का उल्लघंन करते हुए अभि0 द्वारा शराब ले जाते समय पकडे जाना कब्जे से 20 लीटर कच्ची शराब बरामद होना, जिससे संक्रमण होने की सम्भावना होना। जिसके संबंध में थाना मवई में मु0अ0सं0 176/20 धारा 188 भादवि व 3 महामारी अधि0 व 60 आबकारी अधि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त जगन्नाथ पुत्र राम सुमिरन नि0 अमीरपुर थाना मवई अयोध्या गिर0 कोरोना महामारी संक्रमण के दृष्टिगत लाॅकडाउन व धारा 144 द0प्र0सं0 का उल्लघंन करते हुए अभि0 द्वारा शराब बेचना कब्जे से 10 लीटर कच्ची शराब बरामद होना, जिससे संक्रमण होने की सम्भावना होना। जिसके संबंध में थाना मवई में मु0अ0सं0 178/20 धारा 188 भादवि व 3 महामारी अधि0 व 51 आपदा प्रबंधन अधि0 व 60 आबकारी अधि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त पृथ्वी पाल पुत्र फकीरे नि0 अमीरपुर थाना मवई अयोध्या गिर0 कोरोना महामारी संक्रमण के दृष्टिगत लाॅकडाउन व धारा 144 द0प ्र0सं0 का उल्लघंन करते हुए अभि0 द्वारा शराब बेचना कब्जे से 10 लीटर कच्ची शराब बरामद होना, जिससे संक्रमण होने की सम्भावना होना। जिसके संबंध में थाना मवई में मु0अ0सं0 179/20 धारा 188 भादवि व 3 महामारी अधि0 व 51 आपदा प्रबंधन अधि0 व 60 आबकारी अधि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया। जनपद में अब तक 1,855 व्यक्तियों के विरुद्ध कुल 1003 अभियोग पंजीकृत किये गये है व 23,673 वाहनों को चेक किया गया जिसमें 12,472 वाहनों का चालान किया गया 1103 वाहन सीज किये गये है लगभग 4,15,100 रूपये समन शुल्क वसूला गया।
  • सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने व आपत्तिजनक पोस्ट करने को लेकर थाना को0नगर में पांच,को0अयोध्या,बीकापुर व इनायतनगर में दो, पूराकलन्दर में मे तीन,कैन्ट,हैदरगंज,गोसाईगंज,खण्डासा,तारून में एक कुल उन्नीस अभियोग आईपीसी व आईटी एक्ट की धाराओं में की धाराओं में पंजीकृत किये गये है।
Web Admin

Recent Posts

चोरी के सामान व तमंचे के साथ दो गिरफ्तार, दो दिन पूर्व हुई थी चोरी।

चोरी के सामान व तमंचे के साथ दो गिरफ्तार, दो दिन पूर्व हुई थी चोरी।… Read More

2 days ago

वाटर प्लांट में संदिग्ध परिस्थितों में मिला युवक का शव, परिजनों जताया हत्या का शक। अयोध्या।

वाटर प्लांट में संदिग्ध परिस्थितों में मिला युवक का शव, परिजनों जताया हत्या का शक।… Read More

2 days ago

चोरी की बाइक के साथ दो गिरफ्तार।

चोरी की बाइक के साथ दो गिरफ्तार। अम्बेडकर नगर। अम्बेडकर नगर जिले के जैतपुर थाना… Read More

2 days ago

पहलगाम की घटना के विरोध में व्यापारियों ने किया प्रदर्शन।

पहलगाम की घटना के विरोध में व्यापारियों ने किया प्रदर्शन। अयोध्या। अयोध्या कश्मीर के पहलगाम… Read More

3 days ago

परिवार पर दबंगों का हमला,बच्चों के खेलने को लेकर हुआ था विवाद, मुकदमा दर्ज।

परिवार पर दबंगों का हमला,बच्चों के खेलने को लेकर हुआ था विवाद, मुकदमा दर्ज। बीकापुर_अयोध्या।… Read More

3 days ago

कॉलेज जा रहे छात्र को पिकअप ने मारी टक्कर, गंभीर हालत में मेडिकल रेफर।

कॉलेज जा रहे छात्र को पिकअप ने मारी टक्कर, गंभीर हालत में मेडिकल रेफर। बीकापुर_अयोध्या।… Read More

3 days ago

Warning: Undefined variable $tags_ids in /home/onlinesa/public_html/wp-content/plugins/accelerated-mobile-pages/classes/class-ampforwp-infinite-scroll.php on line 216