vvs - एशिया कप के लिए भारतीय टीम को पूर्व दिग्गज खिलाड़ी को बनाया गया नया कोच।

एशिया कप के लिए भारतीय टीम को पूर्व दिग्गज खिलाड़ी को बनाया गया नया कोच।

खेल जगत

एशिया कप के लिए भारतीय टीम को पूर्व दिग्गज खिलाड़ी को बनाया गया नया कोच।

27 अगस्त से एशिया कप यूएई मैं एशिया कप की शुरुआत होगी । जिसके लिए सभी टीमें यूएई पहुंच चुकी हैं लेकिन भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ कोविड-19 होने के कारण भारतीय टीम से नहीं जुड़ पाएंगे। बीसीसीआई ने फैसला किया है कि बीबीएस लक्ष्मण को भारतीय टीम के अंतरिम कोच के रूप में चयन किया गया है जो एशिया कप में भारतीय टीम के साथ रहेंगे।

vvs laxman - एशिया कप के लिए भारतीय टीम को पूर्व दिग्गज खिलाड़ी को बनाया गया नया कोच।

वीवीएस लक्ष्मण भारतीय टीम के पूर्व शानदार खिलाड़ी हैं उन्होंने अपने बल्लेबाजी की बदौलत भारतीय टीम को कई मुश्किल परिस्थितियों से निकाला है और उन्होंने आईपीएल क्रिकेट लीग में हैदराबाद टीम के कोच के रूप में भूमिका निभाते हैं। बीबीएस लक्ष्मण भारतीय टीम के साथ जुड़ गए हैं राहुल द्रविड़ जैसे ही ठीक होंगे वह तुरंत ही भारतीय टीम के साथ जुड़ जाएंगे लेकिन तब तक विशेष लक्ष्मण टीम के साथ जिम्मेदारी संभालते हुए दिखाई देंगे विभिन्न लक्ष्मण जिंबाब्वे के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज के भारतीय टीम के कोच थे।
भारतीय टीम को अपने से कब की शुरुआत पहले मैच पाकिस्तान से 28 अगस्त को होने वाले मुकाबले से करनी है भारतीय टीम ने 2021 में खेले गए टी-20 वक्त विश्व कप में पाकिस्तान के मुकाबले मैं हार का सामना करना पड़ा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *