rml - एलएलबी की परीक्षा में पकड़े गये 70 परीक्षार्थी नकल करते।

एलएलबी की परीक्षा में पकड़े गये 70 परीक्षार्थी नकल करते।

अयोध्या उत्तर प्रदेश

एलएलबी की परीक्षा में पकड़े गये 70 परीक्षार्थी नकल करते।

rml 1 - एलएलबी की परीक्षा में पकड़े गये 70 परीक्षार्थी नकल करते।

अयोध्या।

अयोध्या अवध विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों की एलएलबी विषम सेमेस्टर की परीक्षा मंगलवार को दो पालियों में शुरू हुई। पहले दिन सचल दल की सघन तलाशी में 70 परीक्षार्थी नकल करते पकड़े गये। प्रथम पाली की परीक्षा में सीटी लॉ कालेज, बाराबंकी में सचल दल की सघन तलाशी अभियान में 26 परीक्षार्थी अनुचित साधन का प्रयोग करते पकड़े गए। वही द्वितीय पाली की एलएलबी परीक्षा में अवध लॉ कालेज में 12, टीआरसी कालेज में 25, बीएनकेबी कालेज में 5 व टीएन पीजी कालेज में 2 परीक्षार्थी नकल करते धरे गए।

विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि विश्वविद्यालय की एलएलबी विषम सेमेस्टर की परीक्षा दो पालियों में शुरू हो गई है। इस परीक्षा में 29544 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 719 अनुपस्थित रहे। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा परीक्षा की शुचिता बनाये रखने के लिए सचल दल द्वारा केन्द्रों का औचक निरीक्षण एवं सघन तलाशी कराई जा रही है। पहले दिन की दो पालियों की परीक्षा में 70 परीक्षार्थी अनुचित साधन का प्रयोग करते पकड़े गए है। इन परीक्षार्थियों पर नियमानुसार कार्यवाही की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *