एटीएम में सांप दिखने पर लोगो में भय का माहौल ।
अयोध्या।
अयोध्या जिले के रीडगंज इलाके के एक एटीएम में सांप दिखने पर लोगो के बीच भय का माहौल बन गया। सांप एटीएम में इधर से उधर घूम कर बाहर निकलने का रास्ता देख रहा था। सांप देखते हुए एटीएम का संचालन बंद किया गया तथा वन विभाग को इसकी सूचना दी गयी। स्थानीय लोग एटीएम के बाहर खड़े होकर वनविभाग की टीम के आने का इंतजार करते दिखाई दिये।
अयोध्या कोतवाली नगर क्षेत्र के रीडगंज आंख के अस्पताल के पास स्थित एटीएम पर अचानक सांप निकल आया। सांप निकलने की सूचना पर लोगो में भय बन गया। एटीएम का संचालन बंद करके , इसकी सूचना वन विभाग को दी गयी सांप को बाहर निकालने के लिए एटीएम के बाहर लोगो की भीड़ जमा हो गयी। सांप को देखने की उत्सुकता भी लोगो में देखी गयी। वहीं सांप को देखने के बाद लोग उसकी प्रजाति, विषयुक्त अथवा विषहीन की चर्चाएं भी करने लगे।