सुरेन्द्र सिंह
बीकापुर अयोध्या
स्थानीय बाजार के उत्तरी छोर पर स्थित india1 एटीएम मशीन तोड़कर कैश चोरी का प्रयास किया गया। सीसी टीवी कैमरा क्षतिग्रस्त कर चोर 6 बैटरी चोरी कर ले गए। हालांकि चोर कैश चोरी करने में सफल नहीं हो पाए।
बाजार स्थित सहारा इंडिया के पास india1 कंपनी का एटीएम है। यहां से रोजाना विभिन्न बैंकों के सैंकड़ो ग्राहक एटीएम से रुपये निकालते हैं। बृहस्पतिवार शुक्रवार की रात चोरों ने एटीएम को निशाना बना लिया। चोरों ने उसमें घुसकर बाहर से पहले शटर गिराया फिर चोरी का प्रयास किया। सीसीटीवी कैमरे को तोड़ दिया। इसके बाद लोहे के किसी धारदार हथियार से मशीन को तोड़ने की कोशिश की, मशीन कई स्थानों से क्षतिग्रस्त हो गई, हालांकि चोर उसमें से कैश निकालने में सफल नहीं हो पाए। चोरों ने एटीएम में रखी इन्वर्टर की छह बैटरी साफ कर दीं।