IMG 20190219 123759 - एक ही रात में एक साथ 3 दुकानो का ताला तोड़कर की चोरो ने लाखों का संपत चोरी,4 दिन बीत जाने के बाद भी आलापुर पुलिस किसी नतीजे पर पहुंची

एक ही रात में एक साथ 3 दुकानो का ताला तोड़कर की चोरो ने लाखों का संपत चोरी,4 दिन बीत जाने के बाद भी आलापुर पुलिस किसी नतीजे पर पहुंची

अयोध्या आस-पास

सुरेन्द्र प्रताप सिंह

आलापुर (अंबेडकरनगर) 
पिछले दिनों 14 फरवरी की रात में एक साथ 3 दुकानो का ताला तोड़कर चोरो ने लाखों का संपत चोरी कर दुस्साहस कर बड़ी घटना को अंजाम दिया।
यह मामला बसखारी जहाँगीर रोड अछती चौराहा थाना आलापुर का है!
चोरो ने फूलचनद विश्वकरमा के सराफा की दूकान से लगभग 5 लाख के जेवरो पर हाथ साफ किया!
वही बगल में ही किराना की दुकान से 20 हजार की नगदी समेत 50 हजार का माल ले जाने में सफल रहे!
डेरी की दूकान ताला तोड़कर 2 दूध का गैलेन भी उठा ले गए!
आज 4 दिन बीत जाने के बाद भी आलापुर पुलिस किसी नतीजे पर पहुंची नहीं है!
जिससे अछती चौराहे के व्यापारियों में भय और रोष व्यापत हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *