एक ही साथ ससुर और बहू की चिता जलने पर माहौल हुआ शोकाकुल।
बीकापुर_अयोध्या।
बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के दुवावा बसंतपुर ग्राम सभा में शनिवार शाम विद्युत करंट की चपेट में आने से ससुर और बड़ी बहू की झुलस कर हुई मौत तथा छोटी बहू के झुलस कर जख्मी हो जाने की दुखद घटना से पीड़ित परिवार के घर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लगा रहा।
हादसे में कोतवाली क्षेत्र के दुवावा बसंतपुर निवासी महेश प्रताप सिंह 65 वर्ष और उनकी बड़ी बहू प्रीति सिंह 40 वर्ष की विद्युत करंट की चपेट में आने से मौत हो गई थी। जबकि बचाने के चक्कर में छोटी बहू प्रियंका सिंह 32 झुलस कर जख्मी हो गई थी। जिनका उपचार अभी भी अस्पताल में चल रहा है। रात में पोस्टमार्टम के बाद रविवार सुबह मृतक महेश प्रताप सिंह और बड़ी बहू प्रीति सिंह का दाह संस्कार नंदीग्राम भरतकुंड के अंत्येष्टि स्थल पर किया गया। ससुर और बहू की एक ही साथ अलग-अलग चिता जलने से अंतिम संस्कार में शामिल हर कोई गम में डूब गया। अंतिम संस्कार में शामिल तमाम लोगों द्वारा दुखद घटना पर गहरा दुख जताया गया।