एक युवती से दो युवक ने जबरन किया छेड़खानी, मुकदमा दर्ज |
अयोध्या:- टोनिया गांव के मजरे में एक युवती से दो युवक जबरन छेड़खानी कर रहे थे। विरोध किया तो घर में घुस कर जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर लिया।
टोनिया गांव की एक मजरे में एक युवती से राकेश यादव और सचिन यादव ने छेड़खानी की। जब युवती ने विरोध किया तो दोनों युवक उसे अकेला पाकर घर में घुस गए और उससे छेड़खानी करते हुए कहा कि यदि किसी से बताया तो जान से मार देंगे। इसके बाद आरोपी भाग गए। पीड़िता थाने पर पहुंची और पुलिस को तहरीर दी। पूराकलंदर थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर राकेश यादव व सचिन यादव के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर लिया है।