एक घंटे स्कूल में बंद रहीं दो छात्राएं।
सोहावल_अयोध्या।
अयोध्या जिले के इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय साल्हेपुर निमैचा में मंगलवार को प्रधानाध्यापिका और शिक्षकों की लापरवाही से दो छात्राएं अवकाश के बाद एक बजे तक स्कूल में ही बंद रही,एक छात्रा किसी तरह गेट फादकर बाहर निकली और दूसरी के परिवारीजनों को जानकारी दी। उसे रस्सी के सहारे बाहर निकाला।
कक्षा पांच की छात्रा अर्पिता व कक्षा तीन की छात्रा शांति ने बताया दोनों शौचालय गई थीं , छुट्टी के बाद अध्यापक गेट पर ताला बंद कर चले गए। वह अंदर ही रह गईं। अर्पिता किसी तरह गेट पर चढ़कर बाहर निकल आई, लेकिन सात वर्ष की शांति बाहर नहीं निकल सकी। उसके पिता अनंतराम व अन्य परिवारीजन विद्यालय पहुंचे तो उसे बाहर निकाला।
बीईओ सोहावल शैलेंद्र कुमार ने कहा कि मामला गंभीर है, शिकायत मिली तो जांचकर कार्रवाई की जाएगी