एक कुंटल 30 किलो अवैध गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार।

बीकापुर_अयोध्या।
कोतवाली पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम द्वारा दो अंतर प्रांतीय आरोपियों को गिरफ्तार करके कई बोरियों में रखा भारी मात्रा में अवैध गांजा बरामद किया है।
कोतवाली बीकापुर पुलिस टीम व एसटीएफ उत्तर प्रदेश फील्ड इकाई प्रयागराज द्वारा मुखबिर के सूचना पर संयुक्त कार्यवाही की गई।
बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के बिलारी माफी तिराहे के पास प्रयागराज हाईवे से आरोपी दानिश पुत्र नूर मोहम्मद निवासी ग्राम रोनकता थाना सिंकदरा जनपद आगरा तथा अवध राम धुव्र पुत्र मनकू ध्रुव निवासी सिंहपुर थाना बेमेतरा जनपद बेमेतरा छत्तीसगढ को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के पास से एक कुंटल 30 किलो गांजा, बिना ट्राला के महिंद्रा टेलर महिंद्रा वाहन, 2 एंड्राइड मोबाइल फोन, एक आधार कार्ड तथा 1400 रुपए नगद भी बरामद हुआ है। किया गया। कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपियों का एनडीपीएस में चालान करके जेल भेज दिया गया है।