एक्सिस बैंक की मुख्य शाखा में अचानक लगी आग, फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू।
अयोध्या।
अयोध्या शहर के सिविल लाइन क्षेत्र के रोडवेज के पास शनिवार की शाम को एक्सिस बैंक की मुख्य शाखा में अचानक संदिग्ध परिस्थियों में आग लग गई। आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया। फौरान ही घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। मौके पर पहुची दमकल विभाग की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। आग से बैंक का लाखों रुपयों का नुकसान बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि बैंक बंद होने के कारण लोगों को आग लगने की जानकारी देर से हुई जिससे आग काफी बढ़ गई। लोगों ने जैसे ही बैंक से धुआं निकलता देखा तुरंत ही स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि सिविल लाइन क्षेत्र में एक्सिस बैंक की मुख्य शाखा है। बैंक में आग शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना है। फिलहाल हम जांच पड़ताल में जुटे हैं। इस मामले में अभी फिलहाल बैंक के किसी अधिकारी का वर्जन अभी नहीं मिल पाया है।