एआरटीओ और कोतवाल बनकर व्यवसायी से ठगे 65 हजार, जांच में जुटी पुलिस।
सुल्तानपुर।
सुल्तानपुर जिले में कोतवाली नगर के अमहट मंडी परिषद के पास मंगलवार की भोर सब्जी व्यवसाई से वर्दीधारी चार टप्पेबाज एआरटीओ और कोतवाल सिपाही बनकर 65 हजार रुपये की वसूल लिए। ठगी होने के शिकार होने का शक होने पर व्यवसाई ने इसकी जानकारी अपने साथियों को दी। सोशल मीडिया पर वायरल खबर को संज्ञान लेते हुए नगर कोतवाल मौके पर पहुंच पीड़ित व्यवसाई से जानकारी लेकर जांच पड़ताल शुरू की है।
अयोध्या जिले के हैदरगंज थाना क्षेत्र के बेरूगंज निवासी राम सिंह पिकअप से मंगलवार की सुबह नगर कोतवाली स्थित अमहट सब्जी मंडी आया था। भोर में करीब साढ़े चार बजे लगभग लखनऊ वाराणसी राजमार्ग पर एक होटल के समीप चार पहिया वाहन सवार रुके। पीड़ित व्यवसाई के मुताबिक अपने आप को एआरटीओ, कोतवाल व पुलिस बताते हुए पिकअप सीज करने की बात कही। आरोप है उक्त लोगों ने डरा धमका कर उसके पास सब्जी खरीद के लिए रखा हुआ 65 हज़ार रुपये लेकर चले गए। नगर कोतवाल श्री राम पांडेय ने बताया कि पीड़ित व्यवसाई से जानकारी ली गई है। प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध लग रहा है। अभी तहरीर नहीं मिली है। मिलने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।