एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल को पांच हजार रुपए रिश्वत लेते किया गिरफ्तार।

मिल्कीपुर_अयोध्या।
मिल्कीपुर तहसील में तैनात लेखपाल को एंटी करप्शन की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ धर दबोचा। एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई से क्षेत्र के लेखपालों में हड़कंप मचा हुआ है। मामला मिल्कीपुर तहसील अंतर्गत आदिल पुर ग्राम सभा में तैनात लेखपाल बृजेश मीणा का है। बृजेश मीणा जो कि लेखपाल है और उनके द्वारा 5 हज़ार घूस लेकर खतौनी में नाम बढ़ाने के लिए रिश्वत मांगने का आरोप था। इसी संबंध में रंगीला एंटी करप्शन टीम द्वारा तहसील गेट से लेखपाल बृजेश मीणा को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसकी जानकारी एंटी करप्शन टीम के इंचार्ज अशोक सिंह ने दिया और बताया कि बृजेश मीणा द्वारा काफी समय से क्षेत्र में घूसखोरी की चर्चा जोरो पर थी। पीड़ित द्वारा खतौनी में नाम जुड़वाने के नाम पर लेखपाल बृजेश मीणा द्वारा 5 हज़ार की घूस की मांग की गई थी। पीड़ित द्वारा मामले की सूचना एंटी करप्शन टीम को देकर तहसील गेट पर लेखपाल बृजेश मीणा को रिश्वत के 5 हजार जैसे ही पकड़ाया वैसे ही एंटी करप्शन टीम पहुंचकर लेखपाल बृजेश मीणा को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया। लेखपाल द्वारा 5 हजार के रिश्वत और एंटी करप्शन द्वारा की गई कार्रवाई से तहसील प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
घूस लेने के आरोपी लेखपाल बृजेश मीणा का विवादों से पुराना नाता रहा है। उसकी पत्नी पुलिस विभाग में आरक्षी पद पर तैनात है और अक्सर वह रौब जमाने के लिए अपनी पत्नी को वर्दी में लेकर साथ घूमता था।