1677649098511 - उमेश पाल हत्याकांड में यूपी पुलिस का एक्शन, एनकाउंटर में मारा गया अतीक का करीबी।

उमेश पाल हत्याकांड में यूपी पुलिस का एक्शन, एनकाउंटर में मारा गया अतीक का करीबी।

प्रयागराज -उत्तर प्रदेश

उमेश पाल हत्याकांड में यूपी पुलिस का एक्शन, एनकाउंटर में मारा गया अतीक का करीबी।

1677649098511 - उमेश पाल हत्याकांड में यूपी पुलिस का एक्शन, एनकाउंटर में मारा गया अतीक का करीबी।
प्रयागराज_उत्तर प्रदेश।

राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और उनके सरकारी गनर की दिनदहाड़े हत्या करने वाले एक बदमाश को पुलिस ने ढेर कर दिया है. प्रयागराज पुलिस ने दावा किया कि उमेश पाल हत्याकांड में शामिल अरबाज को मुठभेड़ में मार गिराया गया है. इसके साथ ही उमेश हत्याकांड में शामिल बाकी आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है।
प्रयागराज में उमेश पाल और उनके गनर की दिनदहाड़े हत्या के मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस की कार्रवाई शुरू हो गई है. उमेश पाल हत्याकांड में एक आरोपी का एनकाउंटर हुआ है. अरबाज़ नाम के बदमाश को पुलिस ने ढेर कर दिया है. बताया जा रहा है कि एसओजी और प्रयागराज पुलिस ने यह एनकाउंटर नेहरू पार्क के जंगल में किया है. बाकी आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है।.
उमेश पाल की हत्या में जिस क्रेटा कार का इस्तेमाल किया गया था, उसे अरबाज ही चला रहा था. मारे गए बदमाश अरबाज को पूर्व सांसद अतीक अहमद का करीबी बताया जा रहा है. सल्लापुर का रहने वाला अरबाज, अतीक अहमद की गाड़ी भी चलाता था. धूमनगंज इलाके में स्थित नेहरू पार्क के जंगल में अरबाज को ढेर किया गया है. इस एनकाउंटर में एक पुलिसकर्मी के भी घायल होने की खबर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *