उमस भरी गर्मी फिर शुरू दिन के तापमान में हुआ इजाफा।
अयोध्या।
पूर्वी उत्तर प्रदेश में इस बार मानसून कमजोर रहा। जिसके चलते अनुमान से भी कम बारिश हुई। पिछले तीन दिनों से अयोध्या समेत आसपास के जिलों में तेज धूप निकलने निकल रही है। जिससे तीन दिनों में 3 डिग्री सेल्सियस तापमान में इजाफा हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी तीन दिनों तक बारिश के कोई असर नहीं है।
पूर्वी उत्तर प्रदेश में कमजोर मानसून के चलते अगस्त में सबसे कम बारिश रिकॉर्ड की गई है। जो पिछले कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ी है। आचार्य नरेंद्र देव कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर सीताराम मिश्रा ने बताया कि पिछले वर्षों की तुलना में इस बार जुलाई और अगस्त अनुमान से कम बारिश हुई।
मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर सीताराम मिश्र ने दैनिक भास्कर को बताया कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में मानसून कमजोर बना हुआ है, जिसके चलते सितंबर माह के पहले पखवाड़े में अच्छी बारिश के आसार नहीं बन रहे हैं। हालांकि इस दौरान बूंदाबांदी हो सकती है।