उफान पर सरयू की जल धारा,घाटों के सीढ़ियों पर हो रहा शवों का अंतिम संस्कार

उफान पर सरयू की जल धारा,घाटों के सीढ़ियों पर हो रहा शवों का अंतिम संस्कार|

अयोध्या|

राम नगरी अयोध्या में सरयू नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। जिसके कारण दूर दराज से आने वाले लोग शवों का अंतिम संस्कार घाटों पर करने को मजबूर हो रहे हैं। दरसल जलस्तर बढ़ने से राम नगरी के शमशान घाट को भी उसने अपने आगोश में ले लिया इतना ही नहीं श्मशान घाट पर स्थित लकड़ी और अंतिम क्रिया के सामानों की दुकान संचालन करने वाले लोगों को इतना मौका नहीं मिला कि वह अपना सामान हटा सकें।
सरयू का जल खतरे के निशान से 40 सेंटीमीटर ऊपर बह रहा है ऐसे में सरयू के आसपास के निचले इलाकों में सरयु जल ने दस्तक दे दी राम नगरी में सबसे विकट समस्या लोगों के अंतिम संस्कार की खड़ी हो गई है सरयु के घाट पर स्थित श्मशान घाट पूर्ण रूप से जलमग्न हो गया है ऐसे में लोग घाटों की सीढ़ियों पर अंतिम संस्कार कर रहे हैं जिसका स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं लेकिन समस्या इतनी विकट है कि जाएं तो जाएं कहां क्योंकि दूरदराज से लोग अपने मृतक प्रिय जनों को अंतिम संस्कार के लिए सरयू शव लेकर आ रहे हैं लेकिन श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार करने के लिए जगह ही नहीं बची है।
समाजसेवी रितेश मिश्रा ने बताया कि सरयू का जलस्तर तेजी के साथ बढ़ रहा है। जिसकी वजह से स्थानीय दुकानदारों को लकड़ी और सामान उठाने का मौका ही नहीं मिला रात में हम लोगों ने दुकान जब बंद की थी तो उस समय सरयु का जलस्तर इतना नहीं बढ़ा था सुबह जब हम लोग आए तो सीढ़ियों तक पानी पहुंच गया था। उन्होंने बताया कि रामायण सेवा ट्रस्ट के द्वारा एक निशुल्क लकड़ी बैंक चलाया जाता है जिसमें गरीब और लावारिस लाशों के अंतिम संस्कार के लिए लकड़ियां उपलब्ध कराई जाती है रितेश मिश्रा ने कहा कि हमारे अलावा आठ लकड़ी व्यवसाई जो श्मशान घाट पर लकड़ी बेचते थे उन सब लोगों की मिलाकर 50,000 की लकड़ियां सरयू में बह गई है इसके अलावा श्मशान घाट पर चाय और छोटी मोटी दुकान करके अपनी जीविका का संचालन करने वाले लोगों को भी इतना मौका नहीं मिला कि वह अपनी दुकान है यह सामान हटा सकें।
वही स्थानीय निवासी शत्रुघ्न ने बताया कि सरयू का जलस्तर बढ़ने के कारण लोग घाटों की सीढ़ियों पर अंतिम संस्कार कर रहे हैं जिसके वजह से पूरे कॉलोनी में अंतिम संस्कार का धुआं और महक जा रही है जिससे स्थानीय लोगों के परिवारों के साथ-साथ छोटे बच्चे भी प्रभावित हो रहे हैं उत्कर्ष ने कहा कि सुबह से ही लोग हैं घाटों की सीढ़ियों पर अंतिम संस्कार कर रहे हैं कई बार पुलिस को फोन किया गया लेकिन अभी तक पुलिस नहीं आई घर में छोटे बच्चे हैं जो बीमार पड़ सकते हैं।

 

editor

Recent Posts

चोरी के सामान व तमंचे के साथ दो गिरफ्तार, दो दिन पूर्व हुई थी चोरी।

चोरी के सामान व तमंचे के साथ दो गिरफ्तार, दो दिन पूर्व हुई थी चोरी।… Read More

1 day ago

वाटर प्लांट में संदिग्ध परिस्थितों में मिला युवक का शव, परिजनों जताया हत्या का शक। अयोध्या।

वाटर प्लांट में संदिग्ध परिस्थितों में मिला युवक का शव, परिजनों जताया हत्या का शक।… Read More

1 day ago

चोरी की बाइक के साथ दो गिरफ्तार।

चोरी की बाइक के साथ दो गिरफ्तार। अम्बेडकर नगर। अम्बेडकर नगर जिले के जैतपुर थाना… Read More

1 day ago

पहलगाम की घटना के विरोध में व्यापारियों ने किया प्रदर्शन।

पहलगाम की घटना के विरोध में व्यापारियों ने किया प्रदर्शन। अयोध्या। अयोध्या कश्मीर के पहलगाम… Read More

2 days ago

परिवार पर दबंगों का हमला,बच्चों के खेलने को लेकर हुआ था विवाद, मुकदमा दर्ज।

परिवार पर दबंगों का हमला,बच्चों के खेलने को लेकर हुआ था विवाद, मुकदमा दर्ज। बीकापुर_अयोध्या।… Read More

2 days ago

कॉलेज जा रहे छात्र को पिकअप ने मारी टक्कर, गंभीर हालत में मेडिकल रेफर।

कॉलेज जा रहे छात्र को पिकअप ने मारी टक्कर, गंभीर हालत में मेडिकल रेफर। बीकापुर_अयोध्या।… Read More

3 days ago

Warning: Undefined variable $tags_ids in /home/onlinesa/public_html/wp-content/plugins/accelerated-mobile-pages/classes/class-ampforwp-infinite-scroll.php on line 216