उप जिलाधिकारी के आश्वासन पर अनिश्चितकालीन धरना हुआ स्थगित
समस्या के निदान के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय को भेजा गया 9 सूत्री मांग पत्र |
बीकापुर_अयोध्या
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर में व्याप्त अनमियता को लेकर क्षेत्र पंचायत स्वाभिमान संघ द्वारा सोमवार को क्षेत्र के तमाम लोगों के समर्थन से शांतिपूर्ण ढंग से पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अनिश्चितकालीन अनशन शुरू किया गया।
उप जिलाधिकारी प्रशांत कुमार और तहसीलदार आरके वर्मा के समस्या का समाधान कराने के आश्वासन के बाद स्थगित कर दिया गया। तहसील परिसर में धरना स्थल शहीद स्मारक पर पहुंचे उपजिलाधिकारी और तहसीलदार के माध्यम से स्वास्थ्य मंत्रालय को संबोधित 9 सूत्रीय मांग पत्र भेजा गया। मांग पत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में व्याप्त अनमियता को दूर करने, अस्पताल में चिकित्सीय संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने, मरीजों के हित के लिए अस्पताल में नियुक्त ऑर्थो सर्जन की अस्पताल में नियमित उपस्थित कराने, संगठन के जिला उपाध्यक्ष राहुल दुबे के साथ अधीक्षक और एक चिकित्सक द्वारा अस्पताल में की गई बदसलूकी के मामले की जांच और कार्रवाई कराने, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोछा और चौरे बाजार की बदहाली दूर करने सहित अन्य 9 सूत्रीय मांग शामिल है।
धरने में संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष अनूप पांडे, जिला अध्यक्ष मिशन यादव, जिला उपाध्यक्ष राहुल दुबे, संयुक्त किसान मोर्चा के जिला संयोजक मायाराम वर्मा, दीप नारायण शुक्ला, बुजुर्ग गन्ना किसान रामतेज वर्मा, प्रधान प्रतिनिधि अजय तिवारी, शकुंतला निषाद सहित तमाम लोग शामिल रहे। संगठन प्रदेश उपाध्यक्ष अनूप पांडे ने बताया कि उप जिलाधिकारी के आश्वासन पर धरना स्थगित कर दिया गया है। समस्या का समाधान ना होने पर बड़ा आंदोलन छेड़ा जाएगा।