उपजा मिल्कीपुर इकाई के अध्यक्ष चुने गये राणा प्रताप सिंह।

अयोध्या उत्तर प्रदेश मिल्कीपुर - आयोध्या

IMG 20200627 WA0026 - उपजा मिल्कीपुर इकाई के अध्यक्ष चुने गये राणा प्रताप सिंह।

✍नितेश सिंह, अयोध्या

  • उपजा मिल्कीपुर तहसील इकाई का गठन किया ग़या जिसमें राणा प्रताप सिंह को अध्यक्ष व विनय कुमार गुप्ता को महामंत्री चुना गया।
  • इस मौके पर राणा प्रताप ने कहा कि संगठन ऐसी ताकत है जिसे बड़ी समस्या से आसानी से निपटा जा सकता है। उपजा की तहसील मिल्कीपुर के पदाधिकारियों का चुनाव आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय के अतिथि गृह में संगठन के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता की उपस्तिथि में संपन्न हुआ।
  • लल्लन तिवारी के प्रस्ताव पर सर्व सम्मति से अध्यक्ष के पद पर राणा प्रताप सिंह का चुनाव किया गया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर  लल्लन किशोर तिवारी  उपाध्यक्ष  वेद प्रकाश चौरसिया व आनंद तिवारी महामंत्री के पद पर विनय कुमार गुप्ता कोषाध्यक्ष जयशंकर मिश्रा संगठन मंत्री लवलेश पांडेय व विजय पाठक  मीडिया प्रभारी विनोद तिवारी व अमित कुमार मिश्रा का चुनाव किया गया। 
  • भवानी प्रसाद पांडे, विक्रमाजीत सिंह व ओंकार मिश्रा  को  इकाई का संरक्षक बनाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *