उपजा जिला समिति की हुई बैठक

अयोध्या उत्तर प्रदेश

IMG 20191216 WA0016 - उपजा जिला समिति की हुई बैठकअयोध्या, उत्तरप्रदेश।

  • उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रतन दीक्षित के निर्देशानुसार उपजा अयोध्या इकाई की आवश्यक बैठक सेनानी भवन में आयोजित की गई ।
  • बैठक में उपजा से जुड़े सदस्यों के बीमा की धनराशि एक लाख से बढ़ाकर 200000 करने एवं सदस्यता अभियान, तहसील स्तरीय संगठन के चुनाव, पत्रकारिता क्षेत्र में निर्भीकता से कार्य करने वाले पत्रकारों को सम्मानित करने तथा वार्षिक कार्यक्रम के प्रस्ताव पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में सभी सदस्यों ने बैठक में आये सभी प्रस्तावों पर अपनी सहमति व्यक्त किया।
    बैठक की अध्यक्षता अयोध्या इकाई के अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी ने किया। उन्होंने बैठक में बताया कि अभी तक उपजा संगठन अयोध्या इकाई ने पत्रकारों के हर समस्या का बढ़-चढ़कर सभी की सहमति से निदान करने का प्रयास किया है । उपजा की जिला इकाई पत्रकारों के साथ किसी भी प्रकार के उत्पीड़न को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी।
  • बैठक में महामंत्री डीके तिवारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जेपी गुप्ता, उपाध्यक्ष राकेश वैद्य, अशोक तिवारी, कोषाध्यक्ष तरुण गुप्ता, मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र चौरसिया, संगठन मंत्री उदयन, आशुतोष सिंह, आदर्श मिश्रा, विवेक वर्मा, अंजनी कुमार, रवि मौर्य, राजेश सिंह, ओम प्रकाश श्रीवास्तव, राजेंद्र चतुर्वेदी , कुमार मुकेश आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *