उद्गम स्थल बसौड़ी से तमसा नदी के दोनों तट पर किया जाएगा वृक्षारोपण।

मवई - अयोध्या

IMG 20190622 WA0026 - उद्गम स्थल बसौड़ी से तमसा नदी के दोनों तट पर किया जाएगा वृक्षारोपण।

ब्यूरो रिपोर्ट पप्पू यादव

मवई/अयोध्या

  • मवई ब्लॉक क्षेत्र के बसौड़ी गांव में स्थित तमसा नदी के उद्गम स्थल पर वृक्षारोपण की शुरुवात करने आये मंडलायुक्त मनोज मिश्र व डीएम अनुझ झा को तमसा नदी का महात्म्य बताते हुए डीसी मनरेगा नागेंद्र मोहन राम त्रिपाठी ने व्यक्त किया।
  • मंडलायुक्त,डीएम,डीएफओ सहित डीसी मनरेगा व जिले के अफसरों ने तमसा नदी के तट पर पीपल बरगद पकड़ नीम आदि के 21 पौधों का रोपण कर वृक्षारोपण की शुरुवात की।
  • मंडलायुक्त मनोज मिश्र ने बताया तमसा नदी का जीर्णोद्धार होने के साथ साथ इसके दोनों तटों पर वृक्षारोपण का इस श्रृंगार भी किया जाएगा।IMG 20190622 WA0028 - उद्गम स्थल बसौड़ी से तमसा नदी के दोनों तट पर किया जाएगा वृक्षारोपण।
  • बता दे कि अयोध्या जिले में विलुप्त हो चुकी तमसा नदी के जीर्णोद्धार के लिए पूर्व डीएम डा0 अनिल पाठक ने एक योजना बनाकर इसका इस्टीमेट शासन को भेजा था जहां से पहली किस्त के रूप 23 करोड़ का बजट सरकार ने पास किया।
  • उक्त धनराशि से मनरेगा योजना अन्तर्गत इस तमसा नदी का जीर्णोद्धार कार्य शुरू कराया गया। और लगभग जिले के सभी ब्लॉकों में खुदाई का कार्य पूर्ण कर लिया गया। अब इसके दोनों तटों पर मनरेगा योजना से ही वृक्षारोपण कराया जाएगा।
  • इसके अलावा मवई ब्लॉक क्षेत्र के बसौड़ी गांव में स्थित इसके उद्गम स्थल का और अधिक गहरीकरण किया जाएगा।इसके आस पास की खाली पड़ी जमीन को विशाल झील के रूप में विकसित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *