उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्रीयोगी आदित्यनाथ सोमवार को अयोध्या आ रहे हैं।
अयोध्या।
सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार को अयोध्या आ रहे हैं। वे निकाय चुनाव को लेकर रामनगरी के संत-धर्माचार्यों और प्रबुद्धजनों के साथ बैठक करेंगे। मुख्यमंत्री श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास से भी आशीर्वाद लेंगे।
सीएम योगी ने इससे चार दिन पहले चार मई को जीआईसी में चुनावी जनसभा में विकास योजनाओं के जरिए विपक्ष को घेरने की कोशिश की थी। उनकी सोमवार की बैठक को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संत-धर्माचार्यों से भी चुनाव में जुटने की अपील करेंगे। प्रबुद्धजनों को भी साधने की कोशिश करेंगे।