images 1 6 - ई-रिक्शा व कार की टक्कर, ई-रिक्शा चालक की मौत, चार अन्य घायल।

ई-रिक्शा व कार की टक्कर, ई-रिक्शा चालक की मौत, चार अन्य घायल।

अयोध्या उत्तर प्रदेश

ई-रिक्शा व कार की टक्कर, ई-रिक्शा चालक की मौत, चार अन्य घायल।

images 1 6 - ई-रिक्शा व कार की टक्कर, ई-रिक्शा चालक की मौत, चार अन्य घायल।

अयोध्या।

अयोध्या गद्दौपुर ओवरब्रिज के पास मंगलवार की सुबह ई-रिक्शा तथा कार में टक्कर हो गई। दुघर्टना में ई-रिक्शा चालक की की मौत हो गई तथा अन्य चार घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस से घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।

मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह ई-रिक्शा कुछ छात्रों को लेकर जा रहा था। थाना क्षेत्र कैंट के गद्दौपुर ओवरब्रिज के पास ई-रिक्शा को एक कार ने टक्कर मार दी। टक्कर में ई-रिक्शा के चालक सोनू खान (पुत्र) मुफ्तार खान पैगापुर थाना कैंट की मौत हो गई। दुघर्टना में संजना (पुत्री) अनिल कुमार निवासी वेलवार दोस्तपुर जनपद सुल्तानपुर, अभिषेक वर्मा पुत्र राम सुरेश वर्मा निवासी मैनुद्दीनपुर हैदरगंज, आयुशी सिंह (पुत्री) स्व अरविंद सिंह निवासी बद्री बिहार कालोनी भीखापुर घायल हो गए। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुघर्टना में घायल रिमझिम यादव का प्राथमिक उपचार कराने के बाद परिजन उसे निजी अस्पताल लेकर चले गये।

चौकी प्रभारी सहादतगंज शेखरनाथ सिंह ने सुबह हुई दुघर्टना में एम्बुलेंस के माध्यम से घायलों को जिला चिकित्सालय भेजा गया। जहां इलाज के दौरान ई-रिक्शा चालक की मौत हो गई। अन्य का इलाज चल रहा है। अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *