ईवीएम मशीनों के कमीशनिंग कार्यों का डीएम ने किया निरीक्षण।
अयोध्या।
अयोध्या जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने 55 अंबेडकर नगर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जनपद की विधानसभा गोसाईगंज में मतदान प्रक्रिया को आयोग के निर्देशानुसार सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने हेतु कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित ईवीएम एवं वीवी पैट वेयर हाउस के सामने राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों/एजेंटों की उपस्थिति में गोसाईगंज विधानसभा में मतदान कराने हेतु तैयार की जा रही ईवीएम मशीनों की कमीशनिंग कार्यों का किया स्थलीय निरीक्षण किया।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपजिलाधिकारी बीकापुर को कमिश्निंग के समस्त कार्यों को भारत निर्वाचन के आयोग के निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करते हुए कमीशनिंग की समस्त प्रक्रियाओं को चरणबद्घ तरीके से सकुशल संपन्न करने के निर्देश दिए।