इलेक्ट्रिक स्कूटी के शो रूम में लगी भीषण आग, कई वाहन जलकर राख।

बीकापुर _अयोध्या।
बीकापुर में बधुवार को शेरपुर पारा बाजार में प्रतिष्ठित शिव अनन्या मोटर्स में लापरवाही तबाही का सबब बन गया। इलेक्ट्रॉनिक वाहन के थोक विक्रेता शिव अनन्या मोटर्स के शोरूम में बीती रात बैटरी को चार्ज पर लगाना उस समय महंगा पड़ गया, जब शॉर्ट सर्किट की वजह से आग की लपटों ने देखते ही देखते पूरे शोरूम को अपनी चपेट में ले लिया। सुबह शोरूम को खोलते ही जब अंदर काले धुंए का गुबार दिखाई दिया और जब तक किसी की समझ में कुछ भी आता तब तक आग का तांडव शुरू हो चुका था। हो हल्ला मचने पर स्थानीय लोगों और पुलिस, फायर दस्ते की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से घंटों की मशक्कत करके किसी तरह आपको तो काबू में पा लिया। मगर बड़ी तबाही को ना रोक पाए।

इस अग्निकांड में जहां एक और दर्जनों इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियां जलकर राख हो गई वहीं दूसरी ओर शोरूम में मौजूद अन्य महत्वपूर्ण कागजात भी आग की चपेट में आकर स्वाहा हो गए। अच्छी बात इतनी रही कि लोगों की कड़ी मशक्कत के बाद किसी बड़ी घटना होते होते बच गई फिर भी शोरूम के प्रोपराइटर की माने तो करीब 15 लाख रुपए का नुकसान हो गया है।