इंस्टाग्राम पर शुरू हुई कमेंटबाजी पर बढ़ा बवाल,सड़क हुई लाल।
सुल्तानापुर_उत्तरप्रदेश।
सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम साइट पर कमेंटबाजी से शुरू हुई जंग खून खराबे तक उतर आई। मध्य प्रदेश से आए युवकों और सुल्तानपुर जिले के युवकों में जमकर मारपीट हुई। जिसमें कुछ युवक घायल हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर लाया गया है। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना शहर के सुल्तानपुर बस स्टॉप की है। रविवार शाम दो गुट आपस में भिड़े तो खून खराबा हो गया। मारपीट देखकर आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को फोन पर सूचना दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को दबोचा और कोतवाली लेकर पहुंची। उसके बाद घटना में घायलों को इलाज के लिए ले जाया गया। पुलिस की पूछताछ में मामला जाकर खुला है।
पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर मध्य प्रदेश के एक युवक का जिले के धनपतगंज थाना क्षेत्र के अगई गांव के एक युवक से कमेंटबाजी से बवाल शुरू हुआ। दोनों ने एक दूसरे को देख लेने की धमकी दे डाला। बात इतनी बढ़ी कि मध्य प्रदेश के मुरैना का रहने वाला राजवीर अपने तीन साथियों के साथ सुल्तानपुर पहुंच गया।
वही धनपतगंज के अगई का रहने वाला जेपी मिश्रा भी बस स्टॉप पर पहुंचा। जेपी ने हाथ में हसिया ले रखा था जबकि अन्य युवकों ने लाठी डंडे ले रखे थे।