इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में शशांक को जिले में मिला छठवां स्थान, परिवार में छाई खुशी।

बीकापुर।
बीकापुर शिक्षा क्षेत्र के जलालपुर माफी में संचालित राज माधव श्री इंटर कॉलेज के विज्ञान वर्ग इंटरमीडिएट के छात्र शशांक मोदनवाल ने इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में 94.60 प्रतिशत अंक पाकर जिले के टॉप टेन सूची में छठवां स्थान प्राप्त किया है। होनहार छात्र को 500 पूर्णांक में 473 अंक मिले हैं। मसौधा ब्लाक के मोती नगर निवासी होनहार छात्र शशांक जयसवाल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता शिक्षक रामनाथ गुप्ता तथा माता रंजू देवी और विद्यालय के शिक्षकों को दिया है। जिनकी प्रेरणा से बोर्ड परीक्षा में वह अच्छा अंक प्राप्त कर सका। होनहार छात्र शशांक मोदनवाल ने बताया कि आगे वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करेगा। बताया कि उसके पिता बलरामपुर में सरकारी विद्यालय में शिक्षक हैं। उन्होंने बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए उनका मार्गदर्शन किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य शिक्षकों द्वारा छात्र को बधाई दी गई है।