भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 पांचों टी20 की सिरीज़ खेली जानी है उसका पहला टी20 मैच 23/11/2023 आज खेला गया। भारत के नये टी20 मैच के कप्तान सूर्या कुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। आस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट पर 208 रन बनाए। आस्ट्रेलिया की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए, जोश इंग्लिश ने 110 रनों की तुफानी पारी खेली। स्टीव स्मिथ ने 52 रन, और टिम डेविड ने 20 रन बनाए।
भारत की तरफ से गेंदबाजी करते हुए सभी गेदबाज महंगे साबित हुए, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा ने 1-1 विकेट लिए।
लक्ष्य के जवाब भारत की शुरुआत खराब रही ऋतुराज गायकवाड़ बिना गेंद खेले आउट हो गई, यशश्वी जयसवाल ने 21 रन, ईशान किशन ने 58 रन बनाए। फिर सूर्या कुमार यादव का तुफान आया। सूर्या कुमार यादव ने 42 गेंद में 80 रनों की पारी खेली। रिंकू सिंह ने 22 रन बनाए। भारत ने यह लक्ष्य 19.5 ओवर में 209 रन बनाकर हासिल कर लिया। इस मैच में भारत के तीन बल्लेबाज रन आउट हुए। आस्ट्रेलिया की तरफ से गेंदबाजी करते हुए, सांगा ने 2 विकेट लिए।