aus vs ned 1698243432 - आस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड को 309 रनों से हराया।

आस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड को 309 रनों से हराया।

क्रिकेट-समाचार

आस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड को 309 रनों से हराया।

aus vs ned 1698243432 1 - आस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड को 309 रनों से हराया।

किक्रेट_समाचार।

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में 25/10/2023 को खेले गए 24वें मैच आस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड को 309 से बड़ी जीत दर्ज की। यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 399 रन बनाए। नीदरलैंड्स की पूरी टीम 21 ओवर में 90 रनों पर आल आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर एडम जाम्पा 4 विकेट लिए।

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए डेविड वार्नर ने 106 रन, ग्लेन मैक्सवेल ने 106 रन, स्टीव स्मिथ ने 71 रन और लबूशाने ने 62 रन बनाए। जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया टीम 399 रनों तक पहुंच सकी।

images 36 - आस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड को 309 रनों से हराया।

नीदरलैंड की तरफ से गेंदबाजी करते हुए लोगन वैन बीक 4 विकेट लिए।

ग्लेन मैक्सवेल ने वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे तेज शतक लगाया उन्होंने 40 गेंद में अपना शतक पूरा किया। मैक्सवेल की तूफानी पारी की बदौलत आस्ट्रेलिया ने 399 का लक्ष्य खड़ा किया और नीदरलैंड्स पर बड़ी जीत दर्ज की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *