आवासीय छप्पर में लगी आग से गृहस्थी जलकर राख।
बीकापुर_अयोध्या।
बीकापुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मुकीमपुर पहाड़पुर मजरे दुलामी का पुरवा में अज्ञात कारणों से लगी आग की चपेट में आने से गंगा प्रसाद पुत्र भवानी प्रसाद यादव की संपूर्ण गृहस्थी जलकर राख हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। शाहगंज चौकी प्रभारी अनुराग पाठक ने बताया कि गंगा प्रसाद के आवासीय छप्पर में अचानक आग लग जाने से पूरी गृहस्थी जलकर राख हो गई। घर में कुछ नहीं बचा है। तहसीलदार राजेश कुमार वर्मा ने बताया कि लेखपाल को भेज कर क्षति के आकलन की रिपोर्ट मांगी गई है।