मोहम्मद आलम ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या
- बिना किसी रोक टोक के गांव के खेत खलिहानों में फर्राटा भर रहे आवारा घुमंती सांड की पहुंच अब गांव तक हो चली है और आवारा सांड गांव में घुसकर जो मिलता है उसको अपना शिकार बना लेता है।
- ताजा मामला कोतवाली रूदौली अंतर्गत शुजागंज चौकी क्षेत्र के ग्राम सभा कोटरा का है जहां बीती रात घुसे एक आवारा सांड ने गांव में घर के बाहर सो रहे 5 युवकों को अपना निशाना बना लिया और मार मार कर लहूलुहान कर दिया जिसमें एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है।
- ग्रामीणों के मुताबिक शनिवार की रात को गांव में घुसे सांड ने घर के बाहर सो रहे 5 लोगों पर हमला कर दिया सांड द्वारा अचानक किये गए इस हमले में 5 व्यक्ति घायल हो गए जिसमे गांव के ही निवासी नन्हू पुत्र इब्राहिम कुछ ज्यादा ही चोटिल हो गए जिनका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है बाकी 4 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गयी।
- ग्रामीण बताते हैं कि उक्त आवारा सांड के आतंक से पूरा गाँव बहुत भयभीत है और लोग डरे हुए रहते है सांड अभी तक उनकी फसल ही बर्बाद करता था लेकिन अब हिंसक हो गया है जो भी मिल जाता है उसे मार कर लहूलुहान कर देता है अभी कुछ दिन पूर्व ही पड़ोसी गांव हसनामऊ में इसी सांड ने अपने खेत की रखवाली कर रहे एक किसान को अपना निशाना बना कर घायल कर दिया था।
- ग्रामीण बताते है कि कई बार इसकी शिकायत तहसील प्रशासन तथा अन्य विभागों में की गई लेकिन अभी तक कोई प्रभाव नजर नही आया है।वही इस बावत जब उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस मामले के लिए खंड विकास अधिकारी रूदौली को निदेशित किया गया है।