आवारा पशुओं से परेशान ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन।
बीकापुर_अयोध्या।
अयोध्या जिले के बीकापुर ब्लांक क्षेत्र के ग्राम पंचायत परोमा में आवारा पशुओं से परेशान होकर ग्रामीणों ने सचिन सिंह के नेतृत्व में पहुंचकर उपजिलाधिकारी बीकापुर को शिकायत पत्र देकर समस्या का समाधान करने का आग्रह किया।
मामला बीकापुर विकास खण्ड के ग्रामसभा परोमा का है जहां किसान दिन-रात जाग कर अपनी फसल की रखवाली करते हैं। इसके बावजूद सैकड़ों बीघा फसल चर जाने के कारण किसानों ने नाराज होकर उप जिलाधिकारी से शिकायत की व समस्या का समाधान करने के लिए बात कही ,जिसका संज्ञान लेते हुए उपजिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी से बात कर समस्या से हल करने की बात कही।