FB IMG 1695136285936 - आवारा पशुओं की समस्या और गौशाला निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीण ने दिया धरना।

आवारा पशुओं की समस्या और गौशाला निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीण ने दिया धरना।

बीकापुर - अयोध्या
आवारा पशुओं की समस्या और गौशाला निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीण ने दिया धरना।

FB IMG 1695136285936 - आवारा पशुओं की समस्या और गौशाला निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीण ने दिया धरना।

बीकापुर_अयोध्या।

अयोध्या जिले के बीकापुर विकासखंड क्षेत्र के पातूपुर ग्राम पंचायत में आवारा पशुओं की समस्या एवं ग्राम पंचायत में प्रस्तावित गौशाला निर्माण की मांग को लेकर ब्लॉक परिसर पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों द्वारा सोमवार को ग्रामीणों के साथ ब्लॉक परिसर में एक दिवसीय धरना दिया गया। धरने का नेतृत्व क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं बीडीसी संघ के जिला उपाध्यक्ष राहुल दुबे द्वारा किया गया।

इस धरने में शामिल क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं बीडीसी संघ के जिला उपाध्यक्ष राहुल दुबे ने दावा किया कि ग्राम पंचायत द्वारा गौशाला की जमीन प्रस्तावित करने के बावजूद भी ब्लॉक के जिम्मेदारों की लापरवाही का नतीजा है कि बड़ी ग्राम पंचायत होने के बाद भी यहां गौशाला निर्माण का कार्य अधर में लटका हुआ है।

इस धरने को संबोधित करते हुए पूर्व जिला पंचायत सदस्य संतोष दुबे ने कहा कि आवारा जानवरों के कारण जहां एक और किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है वहीं दूसरी ओर आए दिन राहगीर हिंसक जानवरों की चपेट में आकर घायल हो रहे हैं। समस्या का समाधान न होने पर बड़ा आंदोलन छेड़ा जाएगा।

हम इस धरने के माध्यम से खंड विकास अधिकारी के प्रतिनिधि एडियो पंचायत अजय तिवारी तथा एडीओ आईएसबी बद्रीनाथ पांडे को जिलाधिकारी को संबोधित 2 सूत्रीय मांग पत्र सौपा गया। और कहा गया कि यदि 15 दिवस में ग्रामीणों की समस्या का समाधान नहीं होगा तो ग्राम वासी पुनः एक बार आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

इस धरने में मुख्य रूप से पूर्व जिला पंचायत सदस्य संतोष दुबे, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मुकुल आनंद, बीडीसी सदस्य बद्री प्रसाद शर्मा, सुशील दुबे, अशोक शुक्ला, सुधीर दुबे, रामबहादुर वर्मा, सहित दर्जनों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *