आल्हा का गायन सुनकर श्रोता हुए रोमांचित।
बीकापुर अयोध्या।
अयोध्या जिले के बीकापुर विकासखंड ब्लॉक क्षेत्र के बल्लीपुर पातूपुर ग्राम पंचायत में सांस्कृतिक कार्यक्रम वीर रस आल्हा गायन का आयोजन किया गया। वीर रस आल्हा के दौरान राजपूताना की वीर गाथा को सुनकर श्रोता रोमांचित हो गए।
इस मौके पर क्षेत्र पंचायत सदस्य राहुल दुबे, आयोजक ओम नाथ तिवारी, प्रधान प्रतिनिधि मुकुल आनंद, कृष्ण राज तिवारी आदि लोग मौजूद रहे। श्रोताओं द्वारा कई घंटे तक राजपूताना काल की वीरगाथा का लुफ्त उठाया गया। आल्हा गायन टीम में सुल्तानपुर जिले के रमाशंकर तिवारी, रामप्रताप राय और उनकी टीम द्वारा की गई प्रस्तुति को लोगों द्वारा काफी सराहा गया।